श्री राधे गौ शाला एवं श्रीमद भागवत प्रचार सेवा ट्रस्ट एक प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था है, जो समाज में अध्यात्म और सेवा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है। हमारा ट्रस्ट विशेष रूप से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करता है, जो जीवन के गूढ़ रहस्यों और धर्म के मूल सिद्धांतों को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। भागवत कथा के माध्यम से हम भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन, उनकी लीलाओं और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों की गहन व्याख्या प्रदान करते हैं, जिससे जीवन में सदाचार, धर्म और सच्ची भक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है।
श्री राधे गौ शाला एवम श्रीमद भागवत प्रचार सेवा ट्रस्ट नामक संस्था का निर्माण हमारे साथियो ने समाज को काफी बडे पैमाने पर खोजने और काफी लम्बे विचार विमर्श के बाद समाज मे लोगो को जिन भी छोटी एवम बडी समस्याओ जैसे कम आय के कारण अपने बच्चो का विवाह न कर पाना, देश के किसी राज्य मे किसी भी प्रकार की आपदा के काल मे, आपदा से जूझ रहे लोगो को सहायता पहुचाना, और यदि किसी छेत्र मे किसी भी पशु को किसी प्रकार की चोट लगती है तब उस स्थिति मे भी संस्था पशुओ को सेवा प्रदान करती है । साथ ही ट्र्स्ट समय समय पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करती है, जिस्मे ट्रस्ट सात दिवसिय कार्यक्रम का आयोजन करती है और अंतिम दिन भंडारे का आयोजन करती है । इसी के साथ ट्र्स्ट सावन के महीने मे कांवड कैम्प भी लगती है जिस्से की जो लोग कांवड लेकर आते उनके थहरने कि व्यव्स्था हो सके। इसी के साथ ट्र्स्ट समाज मे लोगो को देश के संविधान के बारे मे लोगो मे जागरुक्ता भी फैलाती है । और हमारी संस्था निराश्रित महिलाओ, दिव्यंग्जनो और वृद्ध लोगो को कई प्रकार कि सुविधाये भी प्रदान करती है, उन सुविधाओ मे सिलाई सेंटर, कम्प्यूटर सेंटर जैसे कई केंद्रो का संचालन ट्र्स्ट द्वारा किया जाता है ।
Bijender Kumar
President
Bhawna Chandra
Secretary
Rama Shankar
General Secretary